Home देश सेमीफाइनल का ये कैसा मुकाबला, भारत से भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका...

सेमीफाइनल का ये कैसा मुकाबला, भारत से भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें दुबई पहुंचेंगी

0

फाइनल में यूं तो 2 टीमें ही भिड़ेंगी. लेकिन इसकी तैयारी के लिए दुबई में भारत के अलावा दो टीमें मौजूद रहेंगी. ये टीमें हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अप्रीका. दो मार्च को जब भारत और न्यूजीलैंड आखिरी ग्रुप मैच खेल रहे होंगे, तब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी दुबई में मौजूद रहेंगी. जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाना है.

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों है तो इसका जवाब टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में छिपा है. इस मॉडल के तहत भारत अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेलेगा. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से होगा. अभी यह तय नहीं है कि भारत किस टीम से भिड़ेगा. भारत-न्यूजीलैंड मैच यह तय करेगा कि ग्रुप ए में कौन सी टीम रहेगी. यानी 2 मार्च की रात में यह तय होगा कि भारत ग्रुप में पहले नंबर पर रहेगा या दूसरे नंबर पर.

चूंकि दो मार्च को शाम तक यह नहीं होगा कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है या दक्षिण अफ्रीका से. इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही दो मार्च को दुबई में रहना चाहती हैं ताकि वे जिसे भी 4 मार्च को वहां खेलना है, उसे तैयारी के लिए एक दिन का मौका मिल जाए. जिस टीम का मुकाबला भारत से नहीं होगा, वह 3 मार्च को पाकिस्तान लौट आएगी. फिर वह 5 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी.आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दुबई जाने का कार्यक्रम पहले ही बना रखा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक मार्च को दुबई पहुंचेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मार्च को दुबई जाएगी.