Home देश औरंगजेब ही BJP का नया ‘शिवाजी’… इधर नागपुर में बवाल, उधर उद्धव...

औरंगजेब ही BJP का नया ‘शिवाजी’… इधर नागपुर में बवाल, उधर उद्धव की शिवसेना ने फडणवीस से पूछ दिया तीखा सवाल

0

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर बवाल जारी है. नागपुर में तो हिंसा तक हो गई. अब इसे लेकर उद्धव वाली शिवसेना ने भाजपा को घेरा है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मुखपत्र ‘सामना’ ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि औरंगजेब ही भाजपा का नया ‘शिवाजी’ बन गया है. सामना के संपादकीय के जरिए शिवसेना ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केवल राणाभीमदेवी की तरह भाषण देते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में हो रही घटनाओं पर ठोस कार्रवाई नहीं करते.

नागपुर में हिंसा और औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद पर ‘सामना’ ने सवाल उठाया कि 300 वर्षों के इतिहास में कभी नागपुर में दंगे नहीं हुए, लेकिन अब अचानक यह विवाद क्यों भड़काया गया? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों को बाहरी तत्व बताया, लेकिन सवाल उठता है कि पुलिस और खुफिया तंत्र उस समय क्या कर रहे थे? संपादकीय में कहा गया कि बीड में फिरौती और हत्या का सिलसिला जारी है, परभणी और कोकण में भी दंगे हुए. राज्य के मंत्री धर्म के नाम पर उकसाने वाले भाषण दे रहे हैं और गृहमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

भाजपा की ‘नवहिंदुत्व’ राजनीति पर तंज करते हुए ‘सामना’ ने लिखा कि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की जय-जयकार होनी चाहिए, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों ने औरंगजेब की कब्र को राजनीतिक मुद्दा बना दिया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कब्र हटाने की धमकी दी और इसकी तुलना बाबरी मस्जिद से कर डाली. सामना ने संपादकीय में लिखा, ‘यह सीधे-सीधे नौटंकी है. औरंगजेब की कब्र को हटाने का यह तमाशा सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने का तरीका है. औरंगजेब की कब्र भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है और इसे केंद्र सरकार का संरक्षण प्राप्त है. यदि केंद्र को कब्र हटानी ही है, तो उसके लिए कोई कारसेवा की जरूरत नहीं.’

सामना ने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाया और लिखा, ‘भाजपा की राजनीति का मकसद छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के महत्व को कम करना है. भाजपा ने अब नरेंद्र मोदी को ‘शिवाजी’ घोषित कर दिया है और इसीलिए असली शिवाजी की विरासत को खत्म करने की साजिश हो रही है. भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी थे। ऐसे में अब भाजपा को नया शिवाजी मिल गया है.’

सामना ने आगे लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र में एकता की नींव रखी थी, लेकिन आज महाराष्ट्र धर्म और उन्माद की आग में जल रहा है. कुरान की आयतें जलाने और मस्जिद में होली की लकड़ियां फेंकने जैसी घटनाएं छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांतों के खिलाफ हैं. सामना ने लिखा कि 400 साल पहले दफनाया गया औरंगजेब फिर से भाजपा द्वारा ज़िंदा किया गया है. महाराष्ट्र में असली ‘शिवाजी’ को खत्म कर भाजपा ने नया ‘शिवाजी’ गढ़ लिया है. छत्रपति शिवाजी महाराज, हमें माफ करें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here