Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा मुठभेड़ में कुख्यात 25 लाख के इनामी मुरली समेत 3 नक्सली...

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में कुख्यात 25 लाख के इनामी मुरली समेत 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने की पुष्टि

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह हुए एक मुठभेढ़ में सुरक्षाबलों ने कुख्यात माओवादी सुधीर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. दंतेवाड़ा जिले के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने मुरली समेत तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा व बीजापुर ज़िले की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुआ मुठभेड़
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िले की सीमा पर स्थित गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली गांवों के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी है. सूचना के आधार पर DRG (District Reserve Guard) और Bastar Fighters की टीम ने माओवादी विरोधी अभियान छेड़ दिया

बताया जाता है माओवादी की मौजूदगी वाली जगह पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही और कई घंटों तक चली फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here